आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में एक नए भवन का उद्घाटन किया गया जिसका निर्माण रोटी क्लब ऑफ कानपुर साउथ द्वारा गणेश इकोस्फेयर के सहयोग से किया गया इस भवन का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट के मंडल अध्यक्ष 2024- 25 नीरव निमेष अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि विजय कपूर एवं डी०जी०ई0 रो०जे०एस0 भाटिया के द्वारा किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सतवीर सिंह ने बताया कि शिक्षा ही किसी भी देश की तरक्की का आधार है इसी बात को मुख्य रूप से समझते हुए और इस विद्यालय की जीर्ण-क्षीर्ण की स्थिति को ध्यान में रखकर छेत्री बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस भवन के निर्माण प्रोजेक्ट की परिकल्पना पिछले वर्ष की गई इसके पश्चात हम लोगों ने रोटरी इंटरनेशनल की सी०एस०आर० ग्रान्ट की सुविधा को गणेश इकोस्फेयर के सी०एस०आर० फंड एवं क्लब के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से लगभग 28 लाख रुपए की लागत से इस निर्माण को पूर्ण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष नीलम निमेष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2024- 25 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ को डायमंड क्लब के अवार्ड से एवं क्लब अध्यक्ष रो. सतबीर सिंह को बेस्ट प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी रो. रवि दयाल को भूषण अवार्ड दिया गया क्लब के सेक्रेटरी रवि दयाल ने बताया इस भवन की नींव 1 जनवरी 2025 को महापौर कानपुर नगर प्रमिला पांडे के द्वारा रखी गई थी एवं 6 माह के अल्प समय में इस भवन को पूर्ण कर स्कूल के प्रबंधक एवं बच्चों को आज समर्पित किया गया बहुत जल्द भवन को नए फर्नीचर एवं अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी इस अवसर पर मंच का संचालन रो. जे.एस अरोड़ा के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर रो.अशोक मेहरा एवं रो.अजय देहर को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश अवस्थी, अनिल डोडवानी, राजेश भाटिया, मनोज शुक्ला, मिक्की गुजराल, महेश मखीजा, भीषम पंचवानी, अमित गुप्ता, सिम्मी छाबड़ा, दिव्य, ज्योति, ऋतु अरोरा आदि लोग उपस्थित रहे!
रोटरी क्लब का कानपुर साउथ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के नए भवन का हुआ उद्घाटन


















