कानपुर में चकेरी और कैंट सर्किल ए सी पी व थाना प्रभारी ने बड़े ही ज़िम्मेदारी व एहतराम के साथ मुहर्रम का 10 तारीख़ जुलूस निकलवाया और करीब 24 ताजिये व सैकड़ो की तादाद में आलम निकाले गए, आलम की ऊंचाई 10 फिट करीब बताई गई इमाम हुसैन की याद में लोगों ने हर तरह से लंगर भी किये किसी ने पानी व किसी ने बिरयानी और किसी ने टॉफी बिस्किट शरबत लोगों ने दिल खोलकर हज़रत इमाम हुसैन के नाम पर खूब लंगर किया और बड़े ही एहतराम के साथ मुहर्रम का त्यौहार मनाया ये जुलूस ओम पुरवा से लाल बांग्ला होकर जाजमऊ की बड़ी क़र्बला में मुकम्मल हुआ सभी धर्मों ने जुलूस का स्वागत भी किया जिसमें मुख्य रूप से लंगर करने की जाजमऊ क़र्बला की टीम के,ज़फर खान (ज़फरुल),शबाब अबरार,नदीम खान,सैमि, मुनाफ़ अन्य लोग भी मौजूद रहें।
कानपुर में भी बड़े ही एहतराम के साथ मुहर्रम का त्यौहार मनाया गया


















