कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) नव्यता वुमन एम्पावरमेंट क्लब ने केडी पैलेस में राखी एग्ज़िबिशन का सफल आयोजन किया जिसमें महिलाओं की कला,प्रतिभा और उद्यमिता का अद्भुत संगम देखने को मिला। वही इस विशेष प्रदर्शनी में राखियों के साथ-साथ फैशन, होम डेकोर,गिफ्ट आइटम्स और हस्तशिल्प के अनूठे संग्रह ने सभी आगंतुकों को आकर्षित किया। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की विविधता और गुणवत्ता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्व तैयारी का अवसर बना, बल्कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त माध्यम भी रहा वही सभी ने मिलकर इस भव्य आयोजन को संभव बनाया और महिलाओं को मंच प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया वही सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुफ्त उठाया। नव्यता वुमन एम्पावरमेंट क्लब का यह प्रयास महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,जो भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ जारी रहेगा वही इस अवसर पर अध्यक्षा सुमन लुंडिया,संयोजक ममता अग्रवाल,सचिव अंजु गुप्ता, कोषाध्यक्ष किरण गर्ग,सविता अग्रवाल,सविता श्रीवास्तव,गुंजन,पंखुरी,सुनीता वार्ष्णेय सहित आदि लोग मौजूद रही।
नव्यता वुमन एम्पावरमेंट क्लब ने केडी पैलेस में राखी एग्ज़िबिशन का सफल आयोजन किया


















