श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून / व्यवस्था कानपुर नगर, श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नौबस्ता क्षेत्र में गुम हुये मोबाइल फोनों को सेंट्रल इक्विपमेंट रजिस्टर पोर्टल (CEIR PORTAL) की मदद से कुल 06 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया, इस कार्य से मोबाइल स्वामी तथा इलाकाई लोगों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा पुलिस के जनता के लोगों का विश्वास भी बढ़ा है।
बरामदगी करने वाली टीमः-
1. अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. क०आ० सत्येन्द्र सिंह थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर
करीब 80,000/- रूपये मूल्य के खोये मोबाइल फोनों की बरामदगी…


















