Advertisement

सिविल लाइंस स्थित राजीव पेट्रोल पंप के पास हरियाणा हैंडलूम के बड़े शोरूम में लगी भीषण आग

कानपुर

शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित राजीव पेट्रोल पंप के पास हरियाणा हैंडलूम के बड़े शोरूम में रात दो बजे भीषण आग लग गई । सूचना पर दमकल विभाग की पंद्रह गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करीब बीस लाख का हैंडलूम का सामान जलकर ख़ाक हो गया ।
थाना कोहना स्थित हरियाणा हैंडलूम के शोरूम में आधी रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । आग धीरे धीरे इतनी विकराल हो गई कि थोड़ी ही देर में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया । स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसपर फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया । हैंडलूम के कपड़े से सामान होने के कारण आग पर काबू न पाता देख दमकल कर्मियों ने एक के बाद एक पंद्रह गाड़ियों को बुलाया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा शोरूम स्वाहा हो चुका था । शोरूम मालिक मोहम्मद जीशान ने बताया कि करीब बीस लाख का माल जलकर ख़ाक हो गया ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh