आनंदेश्वर सेवक समिति का महा रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा आज कैंट स्थित मस्कर घाट में शिवमय वातावरण में संपूर्ण हुआ संपूर्ण मस्कर घाट शिव तांडव शिव महिमन एवं शंकर जी के भजनों से गूंज उठा
आचार्य प्रमोद तिवारी जी के साथ 11 अन्य आचार्य ने मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक संपन्न कराया
महारुद्र अभिषेक में 101 किलो गुलाब 101 किलो बेला 101 किलो गेंदा धतूरा भांग गन्ने का रस के साथ-साथ शिव भक्त भजनों पर झूम उठे
हजारों की संख्या में आए हुए आनंदेश्वर सेवक समिति के भक्तों ने भजन कीर्तन कर प्रसाद प्राप्त किया
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की जय जयकार के साथ आरती एवं पुष्पांजलि विधिवत संपन्न कराया गया मस्कर घाट में यह रुद्राभिषेक विगत कई वर्षों से होता आ रहा है जैसा कि मानता है कि भगवान शिव अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं
ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम से पाठ करने से दीर्घायु प्राप्त होती है
भगवान शिव के 1008 नाम का स्मरण किया गया
मेहंदीपुर वाले बाला जी के स्वरूप में भक्तों ने किए भोलेबाबा के दर्शन


















