हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर श्री चंद्रिका गुरु गुप्ता घाट कानपुर अखाड़ा में देश के विभिन्न हिस्सों के आए हुए पहलवानों में विशेष रूप से दिल्ली एवं पानीपत के पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया जिससे अतिरिक्त रितिक नागर, महेंद्र शुक्ला सत्यम शुक्ला बालमुकुंद तिवारी समीर संग्राम आदि पहलवानों ने भाग लिया कुश्ती में रेफरी का काम प्रदीप पांडे ने किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के के शुक्ल के साथ कानपुर सिद्धनाथ घाट के महंत अरुण पुरी महाराज राम जानकी मंदिर सरसैया घाट के महंत श्री गोविंद नाथ महाराज, पनकी धाम के महंत कृष्ण दास महाराज, बीके त्रिपाठी एडवोकेट, निरंजन दीक्षित, ओपी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे चंद्रिका गुरु जनहित समिति कानपुर के प्रधान सेवक प्रमोद तिवारी ने भोग एवं भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित किया सभी लोगों ने भंडारे के प्रसाद का आनंद लिया!
नाग पंचमी पर गुप्तार घाट में पंडित चंद्रिका गुरु अखाड़ा में कुश्ती का हुआ आयोजन


















