थाना महाराजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाल ही में हुई डकैती की घटना का अनावरण किया है। पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके तीन साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ माल, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
घटना 28 जुलाई 2025 की है, जब चकेरी थाना क्षेत्र के शक्तिपुरम निवासी श्री अनिल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब वे तिलसहरी से घाटूखेड़ा की ओर जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनकी स्कूटी, मोबाइल, 9 ग्राम सोने के जेवर, 1.250 किलोग्राम चांदी और 40,000 रुपये नकद लूट लिए। इस सूचना पर थाना महाराजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 309/2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए, पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर और सर्विलांस टीम ने “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत कई किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों का जाल बिछाया।
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। इनमें से राहुल सैनी और राज को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। तीसरे अभियुक्त भारत बाल्मीकि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना में शामिल फरार अभियुक्त साहिल, आयुष, व जीतू की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे गए समान में सोने और चांदी के विभिन्न जेवरात लगभग 1.100 किलो चांदी, 1,500 रुपये नकद, लूटा गया मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन तथा 03 अन्य मोबाइल। अभियुक्त राहुल सैनी से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस व घटना में इस्तेमाल की गई होंडा स्कूटी बरामद की गई है।


















