ऐसे समय गोस्वामी तुलसीदास ने प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित कालजयी ग्रन्थ श्री राम चरित मानस की रचना का हिन्दू समाज में आशा का संचार होता है यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने आज कानपुर विश्वविद्यालय में आयोजित तुलसी जयंती पर प्रतिमा अवतरण के समय कहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अकबर के शासन में हिन्दू को समाप्त करने का प्रयास किया गया था। इन्दौर से आये प्रखर प्रवक्ता स्वामी प्रबुद्धानन्द जी ने कहा कि मन को खुश करने के लिए हमें तुलसीदास के द्वारा रचित रामचरितमानस पढ़नी चाहिए। मानस मर्मज्ञ वीरेंद्र याज्ञनिक ने कहा कि
तुलसी जयंती मनाने की सार्थकता तब है जब हम उससे कुछ प्रेरणा ले, उस व्यक्ति का चरित्र कैसा है। कुलपति विनय पाठक ने कहा कि जल्द से जल्द तुलसी की पीठ की भी स्थापना की जायेगी।इस दिशा में जल्द से जल्द प्रयास किया जायेगा।हमे इन ग्रन्थों को पढ़ना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश पाल, राजीव महाना,सुधीर अवस्थी , अखिलेश शुक्ला, कमल त्रिवेदी,रचना विश्नोई,डा के के शुक्ला, उमेश पालीवाल वेणु रंजन भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।


















