आज नार्थ स्टार हॉस्पिटल में अलायंस क्लब कानपुर शौर्य एवं नार्थ स्टार हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप सें एक आर्थराइटिस जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यकम में मुख्य स्पीकर शहर के मशहूर ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट सर्जन डॉक्टर अभिषेक त्रिवेदी द्वारा इस कार्यक्रम में आये समस्त लोगो को आर्थराइटिस से बचने तथा उसके ईलाज के बारे मे विस्तार पूर्वक सारी जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अभिषेक त्रिवेदी ने बताया की आज के समय मे कम उम्र से लेकर बुजुर्गों तक घुटने अथवा अन्य जोड़ो के दर्द से पीड़ित है इसका मुख्य कारण हमारे लाइफस्टाइल का खराब होना अथवा व्यायाम तथा योग ना करना है, इसके साथ-साथ उन्होने आर्थराइटिस से बचने हेतु बहुत से उपाय बताये जिसमें रोजाना 30-.40 मिनट चलना, व्यायाम करना एवं घर का पका हुआ भोजन करना है।
इस कार्यक्रम का संचालन अलायंस क्लब कानपुर शौर्य की अध्यक्ष श्रीमती सरिता वहाव जी ने किया तथा इस कार्यक्रम में आलायंस क्लब के बहुत से माननीय सदस्य के साथ-साथ नार्थ स्टार हॉस्पिटल के मैनेजर सनी सिंह तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर पुष्पेन्द्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।



















