कानपुर। वार्ड 37 अशोक नगर में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने को लेकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इसका शिलयांस मुख्यतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने वार्ड 37 अशोक नगर के पार्षद पवन गुप्ता और क्षेत्रीय निवासियों की मौजूदगी में किया। शुक्रवार को ब्रहमनगर क्षेत्र के वार्ड 37 आसरा कालोनी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू गया है। क्षेत्र मे पानी की पाइप लाइन नहीं होने से लोगों को लंबे समय से गर्मी के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल और पार्षद पवन गुप्ता ने बताया की क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर जनता 11 वर्षो से जूझ रही थी। तभी शुक्रवार को पार्षद निधि से क्षेत्र मे पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। पार्षद पवन गुप्ता ने बताया एक दो महीने तक कार्य समाप्त हो जाएगा। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि काफी समय से एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल जी के द्वारा उनके निज निवास से पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही थी इसी को देखते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने पार्षद पवन गुप्ता से वार्ता कर पानी की पाइपलाइन का कार्य करवाया गया क्षेत्रीय जनता ने सेठ मुरारी लाल अग्रवाल और पार्षद पवन गुप्ता का दिल से आभार व्यक्त किया। आसरा कालोनी की जानता ने सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया जनता ने सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के लंबी आयु के लिए दुआएं भी मांगी। इस मौके पर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने आसरा कॉलोनी में रहने वाली क्षेत्रीय जनता से कॉलोनी परिसर में हनुमान मंदिर का जल्द ही भव्य निर्माण करवाने का आश्वासन भी दिया। और क्षेत्रीय जनता को मिठाई वितरण किया गया
इस मौके पर कन्हैया लाल सिंह, उमेश गुप्ता, तरुण सोनकर,सुमित शुक्ला आदि क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।


















