कानपुर,शनिवार को इनरव्हील क्लब ब्रह्मावर्त द्वारा ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ थीम पर 18वां अधिष्ठापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में उदाहरण प्रस्तुत करना कठिन अवश्य है, लेकिन असंभव नहीं। इस वर्ष की इनरव्हील थीम ‘स्टेप अप एंड लीड बाय एन एग्जैम्पल’ सबको प्रेरित करती है कि हम स्वयं ऐसा कार्य करें कि दूसरों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनें। पूर्व अध्यक्षा वीशू अरोरा ने नई अध्यक्षा जया अवस्थी साहू को कालर व पिन तथा पूर्व सचिव सुधा गुप्ता ने नई सचिव वंदना जालान को पिन पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। इसके बाद पूरी नई टीम का परिचय कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मनीषा बाजपेयी, गेस्ट ऑफ हॉनर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार आरती मेहरोत्रा तथा स्पेशल गेस्ट संस्थापक अध्यक्षा पीडीसी उदिता शर्मा ने शुभकामनाएं दीं। वही शगुन ने गणेश वंदना और मटकी फोड़ जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं सेवा कार्य के तहत एक बालिका की विद्यालय फीस उपलब्ध कराई गई। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हाथ से बने चॉकलेट के गुलदस्ते और ब्रांडिंग हेतु इनरव्हील लोगो वाले फ्रिज मैग्नेट अतिथियों को भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब का न्यूज़ लेटर भी रिलीज किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पिंकी गुप्ता ने किया। संस्थापक सचिव भावना मेहता,नीलू गुप्ता,संगीता अग्रवाल, जूही,नीना गर्ग,साक्षी नरूला,नीलम,शगुन,रुचि,पारुल, ऐश्वर्या,ऋतु,अर्चना सहित सभी पूर्व अध्यक्ष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इनरव्हील क्लब ब्रह्मावर्त द्वारा ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ थीम पर 18वां अधिष्ठापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया


















