दिगम्बर जैन समाज का आज से आत्मशुध्दि व अंहिसा का महापर्व पर्वराज पर्युषण महापर्व का प्रारंभ उत्तम क्षमा से हो रहा है ।
सन्दीप जैन ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व मे आज के दिन सभी जैन साधु-संत ,श्रावक -श्रावक-श्राविका, आज से 10 उत्तम धर्म का पालन करते है जिसमे मर्यादित शुध्द खाना -पान , पूजा-पाठ के साथ -साथ प्रतिदिन की चर्या तीर्थकर की वाणी के अनुसार चलने का प्रयास करते है ।
तपस्याचायॆ अन्तमॆना 108 प्रसन्न सागर जी की दिव्य ध्वनि के अनुसार ऊॅ ह्री श्री उत्तम क्षमा धर्मांगाय नमः महामंत्र ही पूरे विश्व मे अंहिसा एवं शान्ति ला सकता है , यानि कि विश्व मे एवं सभी जीवो मे मैत्री का भाव एवं क्षमा ही जीव को मोक्ष प्रदान कर सकता है ।
विशाल जैन ने बताया कि आज कानपुर के स्वर्ण श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर जनरलगंज मे प्रातःकाल 6:30 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं पूजा-पाठ बडी आनंद के साथ पूजारियो द्वारा किया गया … सर्वप्रथम शांतिधारा का सौभाग्य भामाशाह गुरूभक्त श्री प्रदीप जैन “तिजारे वालो ” के सुपुत्र श्री सन्दीप जैन को द्वितीय सुधीर जैन सविल लाइन्स तृतीया श्री कमलेश जैन डाटा मैन वालो को प्राप्त हुआ । उसके उपरान्त पंडित जी के द्वारा तत्वासूत्र का वाचन किया गया । प्रथम दिन होने के कारण सम्पूर्ण जैन समाज मे अति उत्साह का वातावरण था । सांयकाल श्रीजी की आरती उपरान्त प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाऐगे ।
प्रमुख रूप से पूजिरियो मे श्री कमल जैन गंगवाल,रोहित जैन,राजीव जैन,प्रवीण जैन चन्दन टिम्बर , महामन्त्री अमित जैन उपस्थित थे ।



















