कानपुर। नगर के अर्रा क्षेत्र में ठाकुर महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रभारी के आगमन पर पदाधिकारियो ने बड़ी संख्या में भव्य स्वागत किया। बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिकरवार का पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंटकर भव्य स्वागत किया । राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिकरवार ने कहा कि हमारी संगठन अपने समाज में एकता और अखंडता लाने और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का प्रण लिया है जिससे अपने समाज को भी सरकारी योजना जैसे शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, आवास, पेंशन आदि जो भी सरकारी योजना हमारे समाज तक नहीं पहुंच पा रही हैं हमारी संगठन हर जिले के गांव गांव जाकर अपने समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य कर रही है। और आगे भी इसी तरह देश और समाज की सेवा करती रहेगी। साथ ही ठाकुर महासभा कार्यालय में ठाकुर समाज के लोगों को पदभार देकर संगठन को और मजबूत कर आगे बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य रूप से स्टार प्रचारक शुभेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह परमार एवं प्रभात सिंह भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड, अभय भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड, आलोक भदौरिया प्रदेश सचिव बुंदेलखंड, पंकज भदौरिया मण्डल अध्यक्ष कानपुर, हरिकेश परिहार ज़िलाध्यक्ष कानपुर आदि मौजूद रहे।


















