कानपुर,गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बिठूर स्थित रॉयल टॉवर में कपड़ों के शो-रूम ‘रॉयल कलेक्शन’ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रॉयल टॉवर के स्वामी रोहित मिश्रा ने बताया कि बिठूर वासियों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मॉल तैयार किया गया है। इस मॉल में सैलून, जिम, ज़ुम्बा क्लासेस, गिफ्ट शॉप और ग्रॉसरी स्टोर जैसी सभी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, भवन में लिफ्ट की सुविधा भी लोगों की सुविधा के लिए जोड़ी गई है। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने रोहित मिश्रा को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी दूरदृष्टि और सकारात्मक सोच से बिठूर के लोगों को शहर जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं। कार्यक्रम के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन सम्पन्न हुआ। पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बिठूर के सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। रोहित मिश्रा ने कहा कि “गणेश जी के आशीर्वाद से ही यह सब संभव हो पाया है। हमारा प्रयास है कि बिठूर की जनता को आधुनिकता और सुविधा से भरपूर वातावरण मिले।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बिठूर में ‘रॉयल कलेक्शन’ का भव्य शुभारंभ हुआ


















