श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल महिला मंडल, कानपुर द्वारा दस दिवसीय दसलक्षण धर्म महापर्व के प्रथम दिवस उत्तम क्षमा के अवसर पर आज दिनांक 28-08-2025 को श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर, जनरल गंज, कानपुर में सांयकालीन आरती एवं शास्त्र वाचन के पश्चात ‘भावों से भावना की प्रस्तुति’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो जैन धर्म की बारह भावनाओं पर आधारित था महिलाओं एवं बच्चों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से नृत्य के माध्यम से अपने भावों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम का प्रारम्भ पीहू एवं जिया जैन ने मंगलाचरण पर नृत्य के द्वारा किया नृत्य प्रस्तुति में महिलाओ में खुशबु,सविता, अम्बिका,रश्मिका, झलक, अलका, रश्मि, मोनिका, प्रीती,रचना,आशु, एवं बच्चों मेंचर्चित राहुल आर्जव आयुष अविरल अविका वंशिका वेदांश मान्या ने भाग लिया कार्यक्रम का संयोजन मोनिका जैन सह संयोजन रचना जैन एवं शिखा जैन ने किया l श्रीमती सरोज जैन ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया



















