आज दिनांक 29.08.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना रावतपुर पर आगामी पर्व बारावफात के दृष्टिगत एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजकों, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों तथा सिविल डिफेंस के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
– त्यौहारों का सकुशल आयोजन: इस अवसर पर आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु शासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से अपील की गई कि आपसी सौहार्द, भाईचारे एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर मौजूद रहे|



















