कानपुर, 29 अगस्त। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में जनपद स्तरीय कला उत्सव-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में कानपुर जनपद के 32 विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के 254 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कला उत्सव अंतर्गत संगीत गायन (शास्त्रीय, लोकगीत), संगीत वादन (शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, लोक), नृत्य (शास्त्रीय, लोक), नाटक, दृश्यकला, स्थानीय शिल्प, पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्यकला एकल:द्विआयामी जैसी विविध विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संगीत वादन-एकल (स्वर) में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र चि. उत्कर्ष शुक्ला, संगीत वादन-एकल (ताल) में ऊषादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंधना के छात्र चि. आर्यन दीक्षित, दृश्य कला-एकल (द्विआयामी चित्रकला) में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कु. अविका दीक्षित, समूह नृत्य में कानपुर विद्या मंदिर की छात्राएं, संगीत वादन (समूह) में श्री गुरु नारायण खत्री इंटर कॉलेज के छात्र, संगीत गायन-एकल (शास्त्रीय) में कानपुर विद्या मंदिर की छात्रा कु. भामिनी तिवारी, संगीत गायन समूह (लोकगीत) में दुर्गावती दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रतिभागी, कहानी वचन में ज्योति बधिर विद्यालय बिठूर के छात्र-छात्राओं, दृश्य कला समूह (स्थानीय शिल्प) में एन.यू. बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जनपद स्तर में प्रथम स्थान प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।
कला उत्सव-2025 का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर डॉ. संतोष कुमार राय के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुषमा वाजपेई, आदर्श त्रिपाठी, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. दीपा पाठक, श्री शिवकुमार कनौजिया, हरीश झा, रुचिमिता पांडेय, नीता पांडेय उपस्थित रहे।
कला उत्सव में ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, जिला समन्वयक डॉ. भावना शुक्ला, जिला नोडल कानपुर नगर हिना श्रीवास्तव, डॉ. गरिमा मिश्रा पारुल दीक्षित, पारितोष पांडेय, सुरभि सोनकर, रुचि डोबरियाल, मीनू अग्रवाल, जया सोनकर, कौशलेंद्र, वरुण दीक्षित, आकांक्षा जौहरी, शिवानी सिंह, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय कला उत्सव-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


















