कानपुर,बड़े हर्ष का विषय है कि “श्री बालाजी बाबोसा सेवा समिति” श्री हनुमान जी के अवतार “श्री बाबोसा महाराज जी” का मंगल उत्सव मनाने जा रही है। यह उत्सव कानपुर शहर का द्वतीय उत्सव है। यह मंगल उत्सव 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को शहर के मध्य में स्थित “वेद गेस्ट हाउस” , में मनाया जायेगा । उत्सव साय: 7 बजे से प्रारम्भ होगा जो रात्री प्रभु इच्छा तक चलेगा । उत्सव का शुभारम्भ परमपूज्य भगवान् “श्री गणेश जी” एवं “श्री हनुमान जी” की वंदना से होगा । बैठक में यह निर्णय लिया गया की अबकी बार मंगल उत्सव में “श्री बालाजी बाबोसा महाराज जी” की लगभग तीन फीट की मार्बल की मूर्ती विशेष रूप से राजस्थान से मंगवाई जाएगी जिसे दरबार में स्थापित किया जाएगा। जिनके दर्शन पाकर नगरवासी पुन्य के भागी बनेंगेl साथ ही बाबोसा महाराज को “छप्पन भोग” और साथ ही महाराज जी की दीव्य ज्योत के दर्शन भी कराये जाएंगे। समिति के मुख्य पदाधिकारी मनीष सेठिया ने बताया की “श्री बालाजी बाबोसा सेवा समिति” का मुख्य उद्देश्य महाराज जी का प्रचार करना और उनके माध्यम से जनमानस का कल्याण करना है । समिति द्वारा यह मंगल उत्सव श्री बाबोसा महाराज जी की परम आराधिका “मंजू बाईसा” के सानिध्य में मनाया जा रहा है । “मंजू बाईसा” श्री बाबोसा जी की परम आराध्या है एवं उनके ऊपर बाबोसा महाराज की विशेष कृपा हैl एवं उन्होंने अपना समस्त जीवन “श्री बाबोसा महाराज जी” की सेवा में न्योछावर कर दिया है । श्री मंजू बाईसा एवं उनकी टीम द्वारा मधुर भजनों से श्री बालाजी बाबोसा महाराज जी को रिझाया जायेगा। आयोहन में मनीष सेठिया, नितेश महेश्वरी, निखिल महेश्वरी, रोहित कुमार भगत, कन्हैया अगरवाल आदि संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट


















