Advertisement

शहर की पहली आंतरिक विद्यालय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

कानपर,शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर ने कानपुर शहर को एक अनोखी सौगात दी मूट इट आउट शहर की पहली आंतरिक विद्यालय मूट कोर्ट प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता का उ‌द्देश्य वि‌द्यालयी शिक्षा में न्यायिक मूल्यों का समावेश करना और विद्यार्थियों को विचारशील, साहसी तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करना है। मूट इट आउट केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए न्याय और लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों से परिचय कराने का माध्यम है। प्रतिभागियों ने न्यायालयीन बहस की शैली अपनाकर यह सीखा कि सच्चे तर्क, धैर्य और साहस के साथ ही किसी भी विवाद का समाधान संभव है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ऋचा प्रकाश ने कहा डी.पी. एस कल्याणपुर सदैव ऐसे मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जहाँ शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे बल्कि बाहरी मंच में दिखाई दे। मूट इट आउट हमारे वि‌द्यार्थियों को निडर होकर अपनी बात रखने, तार्किक सोच विकसित करने और न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने का सशक्त अवसर देता है। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस शालिनी चतुर्वेदी ने भी कहा यह आयोजन विद्यार्थियों को जीवन के आरंभिक चरण में ही समाज और न्याय व्यवस्था को गहराई से समझने का अवसर देता है। मुझे विश्वास है कि इस प्रतियोगिता से निकलने वाले अनुभव उनके भविष्य को और भी सशक्त बनाएँगे।” इस प्रतियोगिता की संपूर्ण रूपरेखा न्यायार्थ क्लब के प्रतिभाशाली छात्र नेताओं-अनन्या त्रिपाठी, तनिष्का सिंह, मेहल कलवानी, अहमद जफर, अना ‌द्विवेदी, धनवी सिंह और सौम्या बारिक करते हुए नज़र आए। इन विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अथक परिश्रम करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता विद्यालय सभागार में आयोजित की जा रही है। 29 अगस्त 2025 को फाइनल राउंड में प्रतिभागी निर्णायक मंडल के सामने अपने कौशल एवं वाक्चातुर्य का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर निम्न श्रेणियों में विशेष सम्मान प्रदान किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ वक्ता माधव पांडेय, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता आर्यशी सर्वश्रेष्ठ टीम नाम आर्यशी एवं अंबिका समग्र सर्वश्रेष्ठ टीम ग्रुप ए माधव पांडे एवम आशुतोष सिंह, ग्रुप बी शांभवी त्रिपाठी एवम रोनाव अग्रवाल मूट इट आउट के साथ डीपीएस कल्याणपुर ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा तभी पूर्ण है जब वह विचार,संवाद और न्याय तीनों को साथ लेकर आगे बढ़े। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. ऋचा प्रकाश,हेडमिस्ट्रेस शालिनी चतुर्वेदी,वरिष्ठ शिक्षक अमित वर्मा,नेहा गुप्ता,फरहान अहमद सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh