कानपुर, अहिरवा स्थित सिद्धार्थ पैलेस गेस्ट हाउस में सेन्ट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री हर्ष गौतम के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। हर्ष गौतम परिवहन निगम कार सेक्शन, टेहरी कोठी लखनऊ से सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत रहे और 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए। उनके कार्यकाल में उन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के लिए सभी के बीच आदर्श स्थापित किया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक एवं गोविंद नगर विधायक रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उप महामंत्री ने किया। समारोह में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, कर्मचारी और संगठन के सभी सदस्यों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। इस अवसर पर वक्ताओं ने हर्ष गौतम के कार्य जीवन की सराहना की और उनके योगदान को हमेशा याद रखने की बात कही। सभी ने उनके स्वास्थ्य, खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने उन्हें उत्कृष्ट निगम कार्मिक बताते हुए संगठन के हर पहलू में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर्ष गौतम ने निगम और संगठन दोनों को अपने समर्पण से मजबूती प्रदान की। समारोह में सम्मान समारोह के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने मिलकर हर्ष गौतम के कार्यकाल और उनके योगदान का स्मरण किया। सभी ने उन्हें भावभीन विदाई दी और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया। समारोह का यह आयोजन कर्मचारियों के बीच भाईचारे, सहयोग और संगठन के प्रति निष्ठा का संदेश भी बनकर उभरा। हर्ष गौतम ने अपने संपूर्ण कार्य जीवन में जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया, उसे देखकर संगठन के अन्य सदस्य प्रेरित हुए और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा की।
समारोह मे राघवेन्द्र सिंह, आर.के. वर्मा, हरनारायण प्रसाद गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, उमेश राव, राजेश केवट, यशपाल सिंह चौहान, बेचेलाल, लोकेश राज सिंह, नागेन्द्र सिंह, अनुग्रह गुप्ता, राजकुमार, कुलदीप सिंह, संदीप शर्मा, अखिलेश सिंह, पदम उपाध्याय, उदयभान, प्रदीप कुमार, प्रवेश कुमार शर्मा, सुमित नारायण अवस्थी, धर्मपाल सिंह, सामरिया, संजय कुमार, योगेश सिंह, शशि कुलश्रेष्ठ, यतेन्द्र सिंह, राजीव पांडे, मनोज, शिवा, दिनेश सिंह, नाहर सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
प्रदेश महामंत्री हर्ष गौतम के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया


















