प्रभु महिमा सेवा समिति के तत्वावधान में आज नारायण लान शिवकटरा में भव्य गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश महोत्सव के भक्तो ने डांडिया नृत्य कर जमकर लुत्फ उठाया। गणेश वंदना से प्रारंभ महोत्सव में ढोल रे बाबा, राघा कृष्ण, राम मंदिर आदि पर भक्ति गीतों में डांडिया नृत्य करते आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। इसमें मुख्य रूप से पियूष सिंह,विमल सिंह गौर, आदित्य मिश्रा, राजीव मिश्रा, रजनीश सिंह, सुनील गुप्ता, गुलशन यादव, हेमंत मिश्रा, जितेन्द्र वर्मा , लालू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
लाल बंगला में भव्य गरबा महोत्सव समारोह


















