पालीवाल क्लीनिक के डॉक्टर उमेश पालीवाल और डॉक्टर सुरेंद्र पटेल के मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने पर, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी बलराम सिंह ने अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर आज अपने निवास स्थान पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
अपने संबोधन में डॉक्टर उमेश पालीवाल ने बताया कि बलराम सिंह पिछले वर्ष अपने बच्चों का जन्मदिन गीता पाठ कराकर मनाया था और इस वर्ष उन्होंने समाज सेवा की नई पहल करते हुए गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र पटेल ने इस अवसर पर एक हेल्थ कार्ड भी जारी किया, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को जीवन भर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और प्राथमिक उपचार उपलब्ध होगा।
निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि बरसात के मौसम में बीमारियाँ बढ़ जाती हैं, ऐसे में गरीब और मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने डॉक्टरों की टीमों को वहाँ विशेष शिविर लगाने की अपील भी की।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रवीणा पटेल, डॉक्टर राहुल वर्मा, डॉक्टर शहबाज़ आलम, डॉक्टर नीलम यादव, डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव, डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद प्रकाश सचान, डॉक्टर वी.के. दीक्षित, डॉक्टर सरदार सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राजपूत, अरुण द्विवेदी और सुशील गुप्ता आदि शामिल रहे।


















