कानपुर,अन्नपूर्णा मंदिर वाली गली पटकापुर स्थित 14वां गणेश महोत्सव का आयोजन श्री पटकापुर बाल सेवा समिति के द्वारा पूरे भक्तिभाव से चल रहा है। आयोजक मनीष सिंह ने बताया कि जिसकी स्थापना 27 अगस्त 2025 को हुई थी वही 31 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन होगा व 4 सितंबर 2025 को बड़े ही धूम-धाम से विसर्जन किया जाएगा। वही विधि-विधान से गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद लगातार भजन-कीर्तन के कार्यक्रम हो रहे हैं। वही बुढ़वा मंगल के अवसर पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन हुआ जिसमें आए हुए सभी शहर के गणमान्य अतिथियों का मनीष सिंह ने पटका पहना कर सम्मान किया। वही मनीष ने कहा गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है जो भी जाता है गणेश जी के द्वारा कुछ न कुछ जरूर मिलता है इसी के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया और कहा कि श्री गणेश जी ने चाहा तो आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर सलिल विश्नोई विधायक (सदस्य विधान परिषद)/प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उ. प्र.,शिवम दीक्षित वार्ड 106 पार्षद,संयुक्त मंत्री प्रकाशन भानु प्रताप सिंह,वार्ड अध्यक्ष हर्ष चौहान,राहुल जायसवाल,कृष्णा कश्यप गुड्डू कश्यप,मनु कश्यप रूपेश कश्यप,शुभम ओमर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
14 वें श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ


















