दिनांक 04 सितंबर 2025 को डीसीपी यातायात श्री रवींद्र कुमार द्वारा हैलट हॉस्पिटल एवं कार्डियोलॉजी मार्ग का भ्रमण किया गया। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित पाई गई। भ्रमण के दौरान डीसीपी महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान अस्पताल परिसर में आने-जाने वाले रोगियों, एंबुलेंस तथा आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस विषय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी संबंधित को उचित सुझाव प्रदान किए गए। जिससे अस्पताल परिसर व आसपास के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।



















