श्री सदगुरु गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित तैतीसवा गणेश उत्सव जे के कॉलोनी, श्री पूर्वी देवी मंदिर में आज माता की चौकी श्री नाम जाप किया गया। भक्तों की अपार भीड़ को भव्य आरती में भाव विभोर होकर झूमते पाया गया । तदोपरांत प्रसाद का वितरण हुआ । भगवान गणेश की मूर्ति का मीनू जी के द्वारा किया गया मनमोहक श्रृंगार ने सबके मन को सम्मोहित किया । सी के सिंह के द्वारा ग्यारह दिन का पूजन विधि विधान से सात्विक रहकर किया गया । समिति के सभी सदस्यों अमित गंगवार ,हरि शरण गुप्ता ,संजय कुमार गुप्ता ,आदित्य गुप्ता ,के के सिंह राजीव द्विवेदी ,निर्मल नारायण गौतम ने तन मन धन से अर्पित होकर कार्यक्रम सफल बनाया। इस अवसर पर भानु प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी डा दिलीप कुमार मिश्रा , बी एन सिंह , राम किशोर, माया शुक्ला, सुरेन्द्र चौहान , आदि के साथ अपार भक्तों ने झूमकर उत्सव का आनंद लिया ।
भजन संध्या पर जमकर झूमे भक्त


















