सात सितंबर को लगने वाले चंद्रगहण को लेकर कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर, परमट के कपाट रविवार को सुबह 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे,, यहां पर 11 बजे बाबा आनंदेश्वर का पूजन और आरती के बाद अगले दिन मंगला आरती के बाद कपाट फिर से भक्तों के लिए खोले जाएंगे,,, आनंदेश्वर मंदिर के महंत अरूण भारती ने बताया कि रविवार को लग रहे चंद्रगहण का सूतक काल 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा,, ऐसे में भक्तों को सुबह 11 बजे तक ही दर्शन हो पाएंगे,,,,, ज्योतिषियों के अनुसार,, चंद्र ग्रहण के शुरू होने से करीब नौ घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है,,, ग्रहण काल के दौरान भोजन, पूजा पाठ, नया काम करना वर्जित माना जाता है,, इस समय केवल भगवान का नाम जप और मंत्रों का जाप करना चाहिए,,,, बताया जा रहा है कि इस बार ग्रहण के दौरान खास बात यह है कि यह एक ‘ब्लड मून’ होगा, यानी ग्रहण के दौरान चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देगा.
7 सितंबर को लगने वाले चंद्रगहण को लेकर कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर, कपाट रविवार को सुबह 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे


















