देवा ओ देवा , मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे जैसे भजनों के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए शनिवार को जगह-जगह गणेश पंडाल से विसर्जन यात्रा निकाली गई। शिव कटरा से निकली विसर्जन यात्रा का नेतृत्व पियूष सिंह कर रहे थे जो चकेरी पुलिस चौकी,लाल बंगला बाजार, हरजिंदर नगर, केडीए चौराहे, जाजमऊ होते हुए सिद्धनाथ घाट पर समाप्त हुई। जगह जगह पंडाल लगाकर विसर्जन यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। हजारों गणेश भक्त झूमते नाचते गाते व जयकारे लगाते चल रहे थे, शिव कटरा की विसर्जन यात्रा में पियूष सिंह, राजीव मिश्रा, आदित्य मिश्रा आदि लोग चल रहे थे। दूसरी तरफ ओमपुरवा से पार्षद जितेन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में भव्य विसर्जन यात्रा निकली, सुबह सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पूर्ण आहुति दी गई। जिसमें प्रमुख रूप से दिलीप राजपूत, गोलू बाबा आदि लोग मौजूद रहे। एच ए एल कालोनी से निकली विसर्जन यात्रा का नेतृत्व अमिताभ पाण्डेय, अशोक चौरसिया, संजय चौरसिया, राजेश अवस्थी, प्रेम सिंह डंगवाल, संजय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। शाम तक विसर्जन यात्रा सिद्धनाथ मंदिर में पहुंच कर जल समाधि दी गई। हजारों गणेश भक्त टोलियां बनाकर चल रहे थे।



















