कानपुर,रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर “नर्चर इंटरनेशनल स्कूल” कल्याणपुर में पचास से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया। ये कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल के अभियान “नेशनल बिल्डर्स अवार्ड” के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष में किया गया। वही रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन 2025-26 के अध्यक्ष रोटेरियन गौतम भाटिया ने बताया कि शिक्षक दिवस पर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशकों,प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षकों को बधाई दी। आपको बता दें शिक्षक दिवस का क्या मतलब है और शिक्षकों का हमारे समाज में क्या भूमिका है और आने वाले समय में शिक्षक हमारे युवाओं को शिक्षित करके हमारे देश दुनिया के सर्वोच्च स्थान तक पहुंचा सकते हैं इस पर अपने विचार रखे एवं क्लब के पीआरओ रोटेरियन जगदीश शरण गुप्ता के संचालन में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सचिन चित्रांशी और रितु चित्रांशी,प्रिंसिपल परविंदर कौर एवं समस्त शिक्षको को क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो. डॉ. श्याम बाबू गुप्ता ने माल्यार्पण करके सर्टिफिकेट दिया व छात्र-छात्राओं को उपहार प्रदान किये गये। वही पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने स्कूल निदेशक,प्रधानाचार्या,शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन गौतम भाटिया ने अंत में सचिन चित्रांशी,रितु चित्रांशी,प्रिंसिपल और प्रबंधक समिति को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन गौतम भाटिया,सचिव रो. प्रमोद गुप्ता,कोषाध्यक्ष मेजर डोनर रो. बिहारी लाल गुप्ता,क्लब साक्षरता समिति के अध्यक्ष रो. डॉक्टर श्याम बाबू गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ सदास्य उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर “नर्चर इंटरनेशनल स्कूल” कल्याणपुर में पचास से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया


















