Advertisement

थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के जीवनदान के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

 

जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, कानपुर नगर के निर्देश पर प्रखंड कृष्णानगर द्वारा थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के जीवनदान हेतु एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज मलिक गेस्ट हाउस, रामादेवी, कानपुर में आयोजित किया गया इसमें ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एलएलआर हॉस्पिटल, गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज, कानपुर की टीम ने विशेष सहायता किया। रक्तदान करने वाले को सम्मानित भी किया गया।  शरद अग्रवाल ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो को हर 10-15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। यह एक आनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी से बच्चों में रक्त बनना बंद हो जाता है। बाहरी रक्त चढ़ा कर ही उसका जीवन बचाया जाता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट से बीमारी ठीक की जा सकती है लेकिन यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें बच्चों की जान को खतरा होता है।
इसको सफल बनाने हेतु सभी वार्डनों के साथ-साथ कानपुर थैलेसीमिक्स, एनसीसी, आईटीबीपी, एनवाईके, पीजीएसएस, धनवंतरी सेवा समिति, भारत सेवक समाज की टीम के सदस्य ने रक्तदान किया‌।
इस रक्त दान शिविर में प्रमुख रूप से प्रवीन वर्मा, प्रभारी कृष्णानगर प्रखण्ड, सीमा अग्रवाल, डिवीजनल वार्डन(आर)।
सुखबीर सिंह, शरद प्रकाश अग्रवाल, सुशील बाजपेई, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

डा दिलीप कुमार मिश्रा
पत्रकार
यूपी टीवी 7
कानपुर नगर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh