दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में जिला हब फॉर एनवायरमेंट ऑफ़ वीमेन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग कानपुर नगर से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मोनिका यादव, डीपीओ ऑफिस से जेंडर स्पेशलिस्ट शैल शुक्ला एवं रागिनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिलाओं और बच्चों के कल्याण हेतु चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया। जिनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना निराश्रित महिलाओं हेतु आश्रय स्थल एवं पॉक्सो को एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय स्ववित्पोषित पाठ्यक्रम निदेशक प्रो अर्चना वर्मा ने तथा अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने तथा संचालन महाविद्यालय मिशन शक्ति प्रभारी डॉ संगीता सिरोही ने किया। महाविद्यालय की छात्रा नूर खान ने छात्राओं की ओर से कार्यक्रम समन्वयक एवं संयोजक टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिला एवं बाल कल्याण हेतु चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के द्वारा प्राप्त जानकारियां समस्त छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। सभी छात्रों ने ध्यानपूर्वक समस्त कार्यक्रम को सुना तथा डिटेल्स को नोट भी किया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















