कानपुर। श्री युवा आदर्श कसौधन समाज सेवा समिति कानपुर ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की पुस्तक कसौधन चिंतन का विमोचन किया । इस अवसर पर सम्पादक धर्म प्रकाश कसौधन ने कहा कि समाज में इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे शादियों में होने वाले अनाश्यक खर्चे से बचा जा सके, उन्होंने कसौधन समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जहां गरीबों का भला हो रहा है वहीं बेटियों को भी अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने का मौका मिल रहा है। इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा गरीबों व नि:सहाय लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है इस पुस्तक के माध्यम से लोग अपनी बिटिया का विवाह आसानी से चुन सकते हैं पुस्तक में सभी वर पक्ष वधु पक्ष के नंबर और पता सहित पड़े हैं जिससे लोग बात करके अपनी बिटिया का विवाह अच्छा कर सकते हैं और आगे भी इस तरह के भव्य आयोजन होते रहेंगे। विमोचन कार्यक्रम में
विजय कसौधन ,आशुतोष कसौधन, अमित कशोधन, वीरेंद्र कशोधन, दिनेश कसौधन, दुर्गा प्रसाद कसौधन, निर्मल कशोधन, संजय कसौधन आदि लोग मौजूद रहे
कसौधन चिंतन पुस्तक का हुआ विमोचन


















