Advertisement

एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ

 

आज दिनांक 18.09.2025 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के करकमलों से पुलिस लाइन, कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस परिवार की बालिकाओं के लिए एचपीवी (HPV) वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया।
अभियान के प्रथम चरण में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 300 बालिकाओं में से 150 को निःशुल्क वैक्सीन प्रदान की गई। राज्यपाल  ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में HPV टीकाकरण की महत्ता पर बल देते हुए इस अभियान को प्रदेशभर में व्यापक रूप से गति प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्री अखिल कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कानपुर नगर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण, रीजेंसी हॉस्पिटल की टीम तथा बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इसे महिलाओं के स्वस्थ एवं सुरक्षा की दशा में महत्वपूर्ण कदम बताया ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh