कानपुर नगर।
दिनांक 18.09.2025 को थाना बेकनगंज क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने शारीरिक शोषण व ब्लैकमेलिंग के संबंध में थाना कलक्टगंज पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र में आरोपी मोहम्मद सुखियान पर आरोप लगाया गया कि उसने महिला को बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ पिलाया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर फोटो खींचे और उन्हें आधार बनाकर ब्लैकमेलिंग व अवैध उगाही की। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर थाना कलक्टरगंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद सुखियान को एक्सप्रेस रोड से गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी पर जनपद लखनऊ में पूर्व से ही गंभीर अपराधों में कुल 08 मुकदमे पंजीकृत हैं तथा वह जनपद लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना प्रचलित है तथा साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।


















