Advertisement

मां बोलकर विश्वास जीता, कान के टब्स और नगदी लेकर भागे शातिर

कानपुर। थाना जाजमऊ के गौशाला इलाके में बुधवार की सुबह 8 बजे हाईवे पर तीन टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया। जिसके बाद ख़ुद को तांत्रिक बताकर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं जाजमऊ पुलिस जांच में जुट गई है।

थाना चकेरी के शिवकटरा के रहने वाले गौरी शंकर नगर निगम में सफाईकर्मचारी है। उनकी पत्नी राममूर्ति घरों में चोखा बर्तन करके परिवार चलाती हैं। राममूर्ति ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे काम करने के लिए डिफेंस कॉलोनी जा रही थी। उसी दौरान गौशाला हाईवे पर एक युवक पीछा करने लगा। युवक बोला अम्मा  2 मिनट रुको। अम्मा तुम्हारी और बहू के बीच कलेश होता है। इतना सुनने के बाद राममूर्ति रुक गई। जिसके बाद टप्पेबाजों ने एक पुड़िया दी। जिसमें से धुआं निकलता देख राममूर्ति को विश्वास हो गया कि ये लोग तांत्रिक हैं। जिसके बाद टप्पेबाजों ने कान के टब्स और नगदी लेकर भाग निकले। राममूर्ति ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जाजमऊ इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh