Advertisement

रॉयल कलेक्शन का भव्य शुभारंभ हुआ

 

कानपुर,नवरात्रि के पावन अवसर पर बिठूर स्थित रॉयल टॉवर में रॉयल कलेक्शन का भव्य शुभारंभ किया गया इस समारोह की गरिमा में चार चाँद तब लगे जब क्षेत्र के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने विधिवत रिबन काटकर शुभारंभ किया। वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा यह बिठूर की बड़ी उपलब्धि है कि अब लोगों को अलग-अलग स्थानों पर भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एक ही स्थान पर सभी आवश्यकताएँ  पूरी होंगी मैं रोहित मिश्रा को इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। रॉयल कलेक्शन के स्वामी रोहित मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य बिठूर वासियों को एक ही छत के नीचे आधुनिकता और परंपरा दोनों का संगम उपलब्ध कराना है। हमने किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता का वचन दिया है वही कहा कि हमारे रॉयल कलेक्शन में लोगों की सुविधा के लिए मेंस वियर,वीमेंस वियर,किड्स वियर के साथ-साथ आकर्षक फुटवियर की भी विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक परिधानों जैसे लहंगा, शेरवानी और सूट की मनमोहक कलेक्शन उपलब्ध है जो उचित मूल्य पर आप लोग ले सकते हैं। पाँच मंज़िला इस रॉयल टॉवर में न केवल शॉपिंग की बेहतरीन सुविधाएँ हैं, बल्कि यहाँ रॉयल सैलून और जिम जैसी आधुनिक सेवाएँ भी उपलब्ध हैं जिससे यह टॉवर बिठूर का एक संपूर्ण जीवनशैली केंद्र बन गया है। इस अवसर पर मोहित मिश्रा,निशांत पांडेय,कौशल गुप्ता,निखिल बाजपेयी,विक्रांत शुक्ला,सर्वेश मिश्रा सहित शहर के गणमान्य एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh