कानपुर । नवरात्रि के अवसर पर नवाबगंज के विष्णुपुरी क्षेत्र में मित्र मंडल द्वारा आयोजित मां भगवती का सातवां विशाल जागरण धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व शहर के कई वरिष्ठ समाजसेवियो सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की । कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक उस्ताद हमसफ़र हयात निजात ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिए। कलाकारों ने आकर्षक झांकियां निकालीं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति मुराली लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देवी मां की प्रज्ज्वलित जोत का पूजन किया। गणेश, राधा कृष्ण, सुदामा, शंकर तांडव, काली मां और हनुमान की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनकी भव्यता ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम आयोजक शिवांग मिश्रा ने वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि देवी जागरण से श्रद्धा और भक्ति का संचार होता है और यह आयोजन समुदाय को एकजुट करता है।
कार्यक्रम में दादा नगर कोऑपरेटिव स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर भी मौजूद रहे।


















