Advertisement

जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के साथ समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे

कानपुर,25 मई से लगातार मैट्रो की वजह से जल-भराव से जूझ रहे जुही बम्बुरहिया की समस्या को लेकर पार्षद शालू सुनील कनौजिया आज जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के साथ समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे इसी दौरान क्षेत्रीय जनता ने नरकीय जीवन जीने की वजह से मैट्रो और जलकल के खिलाफ नारेबाजी करने लगी जिससे पार्षद शालू सुनील कनौजिया सीवर भराव के बीच में आ गई जनता के आक्रोश और पार्षद द्वारा गरीब जनता की समस्या को महसूस करने के लिए सीवर भराव में आने को कहा तो अधिशासी अभियंता भी सीवर भराव में के बीच आये तो पार्षद ने अधिशासी अभियंता से कहा कि पिछले तीन साल से मैट्रो ने समस्या उत्पन्न कर रखी है बाद में उनके प्रयास और जनता के साथ किए गए आंदोलन के चलते नयी सीवर लाइन पड़ पाई थी किन्तु एक माह बाद ही फिर सीवर समस्या पैदा हो गई और फिर पिछले चार माह से लगातार सीवर भराव जुही बम्बुरहिया की जनता झेल रही है दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं और अभी भी दर्जनों लोगों के पैर में गंदे पानी के बीच चलते-चलते घाव हो गए हैं मैट्रो ने समस्या उत्पन्न की है लेकिन सीवर संचालन का काम जलकल का है जनता सीवर पानी का टैक्स जलकल को देती है और जलकल की जिम्मेदारी है कि वह मैट्रो से कार्य कराये , पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि यदि 48 घंटे में समस्या से निजात न मिला तो वो दो सौ घंटे वहीं सीवर के बीच बिस्तर लगाकर रहेंगी

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh