Advertisement

मिशन शक्ति फेज 5 – महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक-26.09.2025 को MissionShakti Phase 5 के अंतर्गत एंटी-रोमियो टीम थाना नजीराबाद, कानपुर नगर द्वारा JK Temple परिसर में महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112, 181 एवं 108 की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें Good Touch और Bad Touch के बारे में समझाया गया। महिलाओं को UPCOP App से मिलने वाली जन सुविधाओं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (WhatsApp, Twitter, Facebook, Instagram) के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम तथा घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को वर्तमान समय में बढ़ते Cyber Crime के खतरों एवं उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया तथा Cyber Helpline Number 1930 की जानकारी भी प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh