अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश श्रम आयुक्त को मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के करोड़ों मजदूर जो कि निम्न गांव से आकर के दिहाड़ी का कार्य करते हैं, उनके आश्रय के लिए जहां-जहां श्रमिक एकत्रित होते हैं वहां पर छाया के लिए (टीन सेट) की व्यवस्था की जाए तथा उनके साथ शौचालय की व्यवस्था भी की जाए, जिससे वह कुछ देर के लिए विश्राम कर सकें, क्योंकि वह सुबह आते हैं और शाम को अपने घर वापस जाते हैं भारत सरकार से असंगठित श्रमिकों के लिए उनके कल्याण हेतु बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ हमारी यूनियन उनको आपके माध्यम से दिलाना चाहती है अतः आपसे अखिल भारतीय संगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि श्रमिकों के कल्याण की योजनाएं तत्काल लागू किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्यामदेव सिंह,के.के.तिवारी,राजीव द्विवेदी, नरेन्द्र चंचल कुशवाहा,तुफैल अहमद,राकेश मिश्रा, राजीव पाण्डेय,आनंद शुक्ला,अर्जुन शुक्ला, आदिल कुरैशी,रवि गौतम, सूर्य बाजपेई,सुभाष पाल,आदि लोग मौजूद थे।
मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन


















