शरद नवरात्रि के अवसर पर श्री श्री पूर्वी माता दुर्गा मंदिर मानसविहार, तिवारीपुर, में मां के पांचवे रूप स्कंदमाता का पूजन हुआ ।
उसके बाद डांडिया नृत्य के साथ ही म्यूजिकल चेयर , क्विज कॉन्टेस्ट का भी आयोजन हुआ ।जिसमें क्षेत्र के लगभग 75 छोटे बड़े बच्चियों एवं स्त्रियों ने जोर शोर से भाग लिया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बी एन सिंह व सचिव सी के सिंह ने प्रथम आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । भानु प्रकाश शुक्ल अध्यक्ष आ ई फा ने अपने भजनों से प्रांगण को भक्तिमय कर दिया तथा कार्यक्रम का संचालन बखूबी निभाया । मिस अनन्या ने छोटे बच्चों को नृत्य का कुशल परीक्षण दिया । मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों अजय कुमार गुप्ता ,ज्ञानेंद्र दीक्षित, हरिशरण गुप्ता ,श्रवण कुमार यादव , मंगलू गुप्ता का समर्पण कार्यक्रम में बखूबी दिखाई दिया । सचिव सी के सिंह जी ने बताया कि विगत 15 वर्षों से मंदिर में हर पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे क्षेत्र निवासी अपना और बच्चों की कला को प्रदर्शित कर सकें । इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह चौहान , मनोज शुक्ला , चंचल, प्रधान तिवारी , जी के त्रिपाठी, आर के पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डांडिया में जमकर थिरकी महिलाये


















