Advertisement

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

जुहारी देवी गर्ल्स पी०जी० कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत प्रथम बार स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। छात्राओं को रचनात्मकता के प्रति प्रेरित करना, भाषाई कौशल, आत्म विश्वास बढ़ाना, विचारों का आदान-प्रदान करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। हिंदी विभाग की प्रभारी प्रो० अलका द्विवेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्लोगन के अस्तित्व एवं महत्व को समझाया। प्रतियोगिता की उपयोगिता एवं आयोजन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास और लेखन प्रतिभा को उभारना ही प्रमुख उद्देश्य है।
स्लोगन प्रतियोगिता का विषय
“हिंदी हमारी मातृ भाषा, हमारी पहचान अथवा हिंदी और युवा पीढी की भूमिका रहा।
प्राचार्या प्रो० रंजू कुशवाहा ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया और हिंदी विभाग को बधाई दी।
सभी छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें लगभग 60 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। स्लोगन प्रतियोगिता के समस्त स्लोगन निर्णायक मंडल डॉ० ज्योतिर्मयी त्रिपाठी, प्रो० ज्योति अग्निहोत्री व डॉ० कल्पना गौड़ को प्रेषित किये जायेगें और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जायेगें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने पूरे समय उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को
इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सदस्यों में हिंदी विभाग की आरती कुमारी व अन्य विभागों से डॉ० शालिनी यादव, कु० रेनू, डॉ० ऋचा सक्सेना, डॉ० रुचि कटियार, श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं डॉ० सारिका अवस्थी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में चित्रकला विभाग की सहायक आचार्य डॉ० कल्पना गौड़ की मंच सज्जा में मुख्य भूमिका रही जिनके सहयोग से कार्यक्रम को प्रगति प्रदान हुई।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग की शोध छात्रा श्रीमती रिंकी यादव व अलका यादव एवं निशा ने उपस्थित रहकर अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठ व सम्मानित शिक्षिकायें प्रो० निशा अग्रवाल, प्रो० ज्ञान प्रभा अग्रवाल, प्रो० सुनीता द्विवेदी, प्रो० अर्चना दीक्षित, प्रो०अल्पना राय, प्रो० शालिनी अग्रवाल, डॉ० आकांक्षा गुप्ता, डॉ० पूनम देवी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन हिंदी विभाग की सहायक आचार्य आरती कुमारी द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh