कानपुर। आनंदपुरी स्थित जैन मंदिर विद्या भवन में श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सभा कानपुर द्वारा वार्षिक क्षमा वाणी मिलन एवं प्रीति गोठ का रंगारंग कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन समाज के पन्च सोहन लाल जी बड़जात्या, पवन कासलीवाल, महेंद्र बिलाला, महेंद्र जी कटारिया, श्री कमल जी गंगवाल एवं अध्यक्ष पवन गंगवाल जी द्वारा किया गया।
बच्चों के द्वारा मंगला चरण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस का प्रोग्राम हुआ उसके बाद 7 से 15 वर्ष तक के बच्चों का डांस प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीरा मूँच, श्रीमती मोनिका चांदुवाड श्रीमती सुरभि बगड़ा, रचना कासलीवाल, कल्पना सबका एवं ममता पहाड़ियाँ द्वारा किया गया।
मनीष जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विशेष आकर्षण सेल्फी प्वाइंट टैटू, मेहंदी एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कानपुर में आए हुए नये परिवारों का स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया एवं पंचों का सम्मान के पश्चात हाई स्कूल इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने 3.5 और 10 उपवास किये उनका भी सम्मान किया गया।
शाम को भोजन के उपरांत सामूहिक आरती मंदिर में भक्ती भाव से की गई आरती के बाद तंबोला डांडिया का भी आयोजन किया गया। मुख्य गोठ संयोजक अशोक जी कासलीवाल ने बताया कि दोपहर से ही कार्यक्रम स्थल में समाज का आना चालू हो गया था।
मनीष कटारिया जी जो कि उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं उनका भी सम्मान पवन गंगवाल अरविंद चान्दुवाड कमल पटोदी अजय पटोदी मनीष अजमेरा जी द्वारा किया गया । डॉ सुरभि जैन पहाड़ियां का भी सम्मान डाक्टर छाया चान्दुवाड़ एवं मन्जू पाटनी द्वारा किया
गया। अनिल मूंच जी ने बताया पहले 10 सर्वप्रथम आने वाले परिवारों को कमेटी के सदस्यों को छोड़कर पुरस्कार दिए गए। प्रोग्राम में विशेष रूप से प्रकाश जी बगड़ा पवन भूच, राजीव कासलीवाल अमित सेठी संदीप गंगवाल रवि चॉन्दुवाड, दीपक कासलीवाल . संजय सोगानी,भूपेन्द्र चॉन्दुवाड कमलेश पहाड़ियों सचिन कासलीवाल, अंकित बज ममता चॉन्दुवाड शिखा चॉन्दुवाड, रेखा पाटोदी, अदिति पाटोदी, मुनमुन बगड़ा, संगीता बिलाला
आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सभा ने क्षमावाणी महापर्व मनाया


















