कानपुर। जे के हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार को नौबस्ता स्थित यशोदा नगर में किया गया अब जे के हॉस्पिटल में ही हर तरह की बीमारियों एवं नवजातों शिशुओं को सारी सुविधाएं मिलेगी शहर एवं नौबस्ता के आसपास के आने वाले मरीजों के परिजनों को अब रियायती दरों के साथ उच्च श्रेणी का इलाज मिलेगा हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल डॉ भावेश जोशी ने बताया कि हमारे अस्पताल में आधुनिक ओटी ,वार्डो के साथ नवजात शिशुओं के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही इधर-उधर भटकना पड़ेगा उन्होंने कहा कि एसएनसीयू, आईसीयू सहित अनेक सुविधाओं से लैस हमारे हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधा से लैस बेड है अस्पताल में जन्में नवजात व बाहर से आने वाले गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बेहतर इलाज की सुविधा है और अनेकों बेड उपलब्ध है उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों की सुविधा से लैस हमारे हॉस्पिटल मे मरीजों का बेहतर इलाज करेंगे साथ ही अन्य चिकित्सकों व कर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हॉस्पिटल के डारेक्टर दो भावेश जोशी को हर निधन एवं असहाय लोगों को रियायती दरों में उच्चकोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की उद्घाटन के मौके पर प्रमुख रूप से विशाल शर्मा समेत हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त जेके हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ


















