कानपुर
ग्रीनपार्क में 11 बजे से दर्शकों की होगी एंट्री
टूर्नामेंट डायरेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
ग्रीनपार्क में वनडे सीरीज की सभी तैयारियां पूरी
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में वनडे सीरीज के मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है, बताते चलें कि मंगलवार सुबह 11:00 बजे से स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री शुरू हो जाएगी, वही बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद रमेश अवस्थी मैच का शुभारंभ करेंगे, उधर मैच की पूर्व संध्या पर वेन्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैच की जानकारी साझा की, साथ ही साथ उन्होंने शहर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि ग्रीनपार्क दुल्हन की तरह सजा है, सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है, फूडिंग पानी के पर्याप्त इंतजाम है, स्कूली बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है, मैच दोपहर 1:30 से शुरू होगा। डॉ संजय कपूर ने क्रिकेट प्रेमियों को संदेश देते हुए कहा कि ग्रीनपार्क को जीवंत करिए जिससे कानपुर का नाम देश भर में रौशन हो, उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों ने पिच की स्थिति का जायजा ले लिया है, टीमें पूरी तरह तैयार है, दूधिया रोशनी में वन डे सीरीज को संपन्न कराया जाएगा ।।


















