अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय , कंचौसी बाजार कानपुर देहात में श्री मद भागवत कथा का बृहद रूप में आयोजन किया गया। आज इस आयोजन में सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भानु प्रकाश शुक्ल , डा के के शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक डा दिलीप कुमार मिश्रा ने कथा स्थल पर पहुंच कर कथा व्यास का सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । कानपुर में हो रही भीषण बारिश भी भक्त गणों को भागवत के पंडाल तक जाने से रोक नहीं पाई । हजारों भक्तों ने कथा का श्रवण किया। आचार्य शांतुन जी महराज ने कहा कि हर सम्पन्न व्यक्ति को भागवत कथा जरूर करानी चाहिए। जिसे सुनकर भक्तो को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।आज गोपी गीत, महराज गोपी उद्धव, संवाद,रुकमणी मंगल का आयोजन किया गया था।पंडाल सनातन के अनुयाइयों से खचाखच भरा हुआ था , भक्त गण कानपुर के साथ औरैया,इटावा, कानपुर देहात इलाके के भक्त इस बारिश में 90 किलोमीटर का सफर करके कथा सुनने को पहुंचे । कथा समाप्त होने के बाद सभी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भोले और विकाश भोले ने परिवार के साथ सबका यथोचित सम्मान के साथ को प्रसाद और नाश्ता देकर विदा किया । लगभग 700 भक्तों से पंडाल शोभायमान हो रहा था ।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट



















