मिशन नारी शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
कानपुर। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में बुधवार को थाना जाजमऊ में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस मौके पर मिशन नारी शक्ति जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों और क्षेत्रीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पहुंचीं नन्हीं बच्ची सारा फातिमा को एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने आशीर्वाद देते हुए मेहनत और शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं जागरूकता चौपाल में उपस्थित मक्कू सहित का भठ्ठा निवासी नेहा खातून ने कहा कि “एंटी रोमियो टीम के इस अभियान से हमें पुलिस के कार्यों को समझने और अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक होने का अवसर मिला है। अब हम निडर होकर अपनी बात रख सकती हैं।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने महिलाओं और बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की ठोस पहल है।
जागरूकता सत्र के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं को यूपीकॉप ऐप, साइबर हेल्पलाइन (1930) तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध से बचाव के उपाय,और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भरता और आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर जावेद अहमद, एंटी रोमियो टीम, समाजसेवी अनवार हुसैन, जे.पी. शर्मा, और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रहीं।
मुहम्मद नईम की रिपोर्ट


















