Advertisement

जय श्री राम के जयघोष के साथ हुआ रावण दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजय दशमी का पर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। कानपुर के लाजपत नगर दशहरा मेला कमेटी द्वारा ग्राउंड में आयोजित भव्य रामलीला और रावण दहन मे हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित किया इस अवसर पर शहर में एक अलग ही उत्सव का माहौल था, जहां जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की झांकी का आयोजन किया गया, रामलीला मंचन के दौरान जब भगवान राम ने रावण का वध किया, तो पूरा मैदान तालियों और जयघोषों से गूंज उठा। इस भावनात्मक क्षण ने उपस्थित दर्शकों के चेहरों पर खुशी और गर्व दोनों का भाव पैदा किया। उसके बाद वही शास्त्री नगर रामलीला पार्क मे सर्वेश शुक्ला बमबम के कार्यक्रम मे पहुँच कर उद्योगपति  मुरारी लाल अग्रवाल ने आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम के ज़रिए रावण दहन किया। जिसमें आतिशबाजी ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।  समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत एव सम्मान किया।
वही कार्यक्रम आयोजक बीजेपी नेता सर्वेश शुक्ला बमबम ने थाना काकदेव के एसआई शिव करन वर्मा समेत माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। इस दृश्य ने उपस्थित लोगों में उत्साह और श्रद्धा की भावना को बढ़ा दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता संजय टंडन,प्रमोद जायसवाल, आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई,गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मेथानी आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh