Advertisement

गणेश पूजन के साथ लाल बंगला में भव्य रामलीला का मंचन

 

श्री श्री लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सात दिवसीय रामलीला का शुभारंभ चन्द्र नगर पोखरपुर पार्क, जगईपुरवा में आयोजित किया गया।  पहले दिन गणेश पूजन,राम जन्म व ताड़का वघ लीला का मंचन किया गया। हजारों राम भक्तो ने भाग लिया। इस बाबत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह लाल बंगला में विगत 19 वर्ष से रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं,गणेश भगवान के पूजन के साथ रामलीला शुरू हुई है ‌, जिसमें चित्रकूट, लखनऊ, उन्नाव फतेहपुर जिले से अच्छे कलाकारो का चयन करके भारतीय संस्कृति को घ्यान में रखते हुए रामलीला का मंचन किया जाता है। रामलीला में फूहड़ता कभी नजर नहीं आयेगी, जिस कारण से इस रामलीला ने कानपुर में एक अलग पहचान बना लिया है। इस रामलीला में प्रमुख रूप से राकेश ओझा, सतोष तिवारी ,डा दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव, इंद्रजीत मिश्रा,कामता प्रसाद द्विवेदी, अरूण अग्रवाल, सीता वर्मा, ममता मिश्रा,गीता शर्मा, अनीता श्रीवास्तव आदि लोग विशेष सहयोग देते हैं।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh