कानपुर के मूलगंज इलाके में हुए जोरदार धमाके के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में चकेरी क्षेत्र के हरजिंदर नगर में पटाखा बाजार में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार अपने पटाखे छिपाते नजर आए। पुलिस ने कई दुकानों से पटाखों से भरे कई गत्ते बरामद किए हैं।
मूलगंज में हुए उस भीषण धमाके के मद्देनजर यह छापेमारी की जा रही हैं, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे। घायलों में से दो को मामूली चोटें आई थीं, जबकि दो का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है। चार गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के लिए भेजा गया है।
इस घटना के बाद से ही कानपुर पुलिस एक्शन मोड में है और पूरे शहर में अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस 100 क्विंटल से अधिक के पटाखे बरामद कर चुकी है। पुलिस ने मूलगंज, फजलगंज, गोविंद नगर और नौबस्ता सहित कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की है।
चकेरी थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने लाल बंगला बाजार स्थित हरजेन्दर नगर में लगने वाली पटाखों की दुकानों में छापेमारी की। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कहीं भी अवैध भंडारण पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ दुकानों से अवैध पटाखे भी जब्त किए गए हैं।



















